Use of CAN


Use of CAN (सकता है, सकती है, सकते है, सकता हूँ)

Used for ability (क्षमता), authority (अधिकार), power (शक्ति), permission (अनुमति) and request (अनुरोध)

Simple >> Sub + can + V1 + Obj

  1. He can run very fast. वह बहुत तेज़ी से दौड़ सकता है. (physical capacity)
  2. I can play flute. मैं बांसुरी बजा सकता हूँ ।. (ability)
  3. You can speak English तुम इंग्लीश बोल सकते हो (mental ability)
  4. You can stay here तुम यहाँ ठहर सकते हो, (Permission)

Negative >> Sub + can’t + V1 + Obj

  1. He can’t run very fast. वह बहुत तेज़ी से नही दौड़ सकता है. (physical capacity)
  2. I can’t play flute. मैं बांसुरी नही बजा सकता हूँ ।. (ability)
  3. You can’t speak English तुम इंग्लीश नही बोल सकते हो (mental ability)
  4. You can’t stay here तुम यहाँ नही ठहर सकते हो, (Permission)

Interrogative >> Can + Sub + V1 + Obj

  1. Can I have your pen please? क्या मैं आपका पेन ले सकता हूँ (Request)
  2. Can I have word with you? क्या मैं आपसे बात कर सकता हूँ (Request)
  3. Can I park my car here? क्या मैं अपनी कार यहाँ खड़ी कर सकता हूँ ?
  4. Can you lift this box? क्या तुम यह बक्सा उठा सकते हो ?

Interrogative Negative >> Can’t + Sub + V1 + Obj

  1. Can’t he lift this box ? क्या वह ये बॉक्स नही उठा सकता है
  2. Can’t you keep quite? क्या तुम चुप नही रह सकते हो ?

Some questions:-

  1. वह मेरे विरुद्ध कैसे जा सकती है ? How can she go against me?
  2. उसके पिताजी क्या कर सकते है ? What can her father do?
  3. वह दोषी है । कैसे कोई उसे बचा सकता है ? He is guilty. How can anyone protect him?
  4. वह क्या नही कर सकता है ? What can’t he do ?

Exercise :

क्या तुम मेरी सहयता कर सकते हो ? वह कार चला सकता है, । मेरा भाई स्कूल नही जा सकता है ।मैं पहाड़ की चोटी पर चढ़ सकता हूँ । तुम कौन सा वाध्य बजा सकते हो ? क्या तुम मुझे एक हज़ार रुपये उधार दे सकते हो ? मैं बिना चश्मे के अखबार नही पढ़ सकता हूँ । वह मेरा प्रस्ताव कैसे ठुकरा सकती है ? वह झूठ नही बोल सकता है । तुम सब कुछ कर सकते हो ।

No comments:

Post a Comment

Synonyms (सामान अर्थ वाले या पर्यायवाची शब्द)

Abandon  (छोड़ देना)  : leave, forsake, give up Attain  (प्राप्त करना)  : gain, achieve, get, acquire Ascent  (चढ़ाई)  : rise, lift, ele...

Popular Posts