Present Continuous Tense

Reconization(पहचान) :- 

इस tense में कार्य जारी रहता है | Present continuous tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ, रही हूँ, रहे हो आदि शब्द आते हैं

For Example 


  • अब मैं घर जा रहा हूँ |
  • वर्षा नहीं हो रही है |
  • क्या वह आज भी क्रिकेट खेल रहा है |
  • क्या यह बस आगरा नहीं जा रही है |
  • तुम अपना काम क्यों नहीं कर रहे हो |

Affirmative Sentences :-


  1. कार इंश्योरेंस कम्पनियां पैसा कमा रही हैं । 
  2. कुछ लडकियाँ कक्षा में गीत गा रही हैं । 
  3. मैं इलेक्शन लड रहा हूँ ।
  4. सब लोग आपको देख रहे हैं ।
  5. कार पर कार आ रही है ।
  6. प्रधान मंत्री जी भाषण दे रहे हैं ।
  7. गली में कुत्ते भोंक रहे हैं ।
  8. पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूम रही है ।
  9. माली पौधों को पानी दे रहा है ।
  10. बच्चे आपस में झगड रहे हैं ।

Rules of Translation  

सबसे पहले subject लिखते हैं ।
इसके बाद subject के अनुसार is, are, या am में से कोई एक लिखते हैं ।
यदि subject एक वचन (singular number)हो तो is लिखते हैं ।
यदि subject बहुवचन (plural number) हो are तो लिखते हैं ।
I के साथ am का use होता है ।
इसके बाद verb की first form में ing मिलाकर लिखते हैं ।
इसके बाद object लिखते हैं
इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखते हैं ।

Formula 

Subject + is/are/am + verb(fist form)ing + object + .........


Passive Voice of Present Continuous Tense 


Tra
nslation 


  1. Car insurance companies are minting money.
  2. Some girls are singing songs in the class.
  3. I am contesting the election.
  4. All the people are looking you.
  5. Car after car is coming.
  6. The prime minister is delivering the speech.
  7. The dogs are barking in the street.
  8. The earth is moving around the sun. 
  9. The gardener is watering the plants. 
  10. The children are quarreling with each other.

Present Continuous Tense 

Negative Sentences :-  

जिन वाक्यों में 'नहीं' या not होता है ऐसे वाक्यों को negative या नकारात्मक sentence कहा जाता है |
इन वाक्यों का अनुवाद करते समय is, are, am के बाद not लिखते हैं
 |


  1. ये लडके स्कूल नहीं जा रहे हैं |
  2. यहाँ हम फिल्म नहीं देख रहे हैं |
  3. हवाई जहाज़ हवा में नहीं उड रहा है |
  4. प्रधान मंत्री जी विदेश नहीं जा रहे हैं |
  5. सोनिया गाँधी संसद में नहीं बोल रही है |
  6. वह अपना गृह कार्य नहीं कर रही है |
  7. अब वह डांस नहीं कर रही है |
  8. अब इस घर में कोई नहीं आ रहा है |
  9. उनमें से एक खाना नहीं खा रहा है |
  10.  सूनार अँगूठी नहीं बना रहा है |


Formula

Subject + is/are/am + not + verb(first form) ing + object + ............

Translation 


  1. These boys are not going to school.
  2. We are not watching the film here.
  3. The aeroplane is not flying in the air. 
  4. The prime minister is not going to abroad.
  5. Sonia Gandhi is not speaking in parliament.  
  6. She is not doing her homework. 
  7. Now she is not dancing.
  8. Now no one is coming in this home.
  9. One of them is not eating the food. 
  10. The goldsmith is not making a ring.

Present Continuous Tense 

Interrogative sentences(जब वाक्य के शुरू में क्या हो) :-


  1. क्या वह आज भी क्रिकेट खेल रहा है ?
  2. क्या तुम अब दिल्ली जा रहे हो ?
  3. क्या ये सब लोग फ़िल्म देख रहे हैं ?
  4. क्या तुम ताजमहल देखने जा रहे हो ?
  5. क्या गाँव में बरसात हो रही है ?
  6. क्या ये बच्चे खाने का इन्तज़ार कर रहे हैं ?
  7. क्या तुम किसी से बात कर रहे हो ?
  8. क्या वह छत पर पतंग उडा रही है ?
  9. क्या वे लडके कमरे में बैठ कर अध्ययन कर रहे हैं ?
  10. क्या तुम्हारे पिताजी अब अॉफिस जा रहे हैं ?

       Formula :- 

Is/Are/Am + subject + verb(1st form) ing + object +.........

Translation :- 


  1. Is he playing the cricket even today.
  2. Are you going to delhi now ?
  3. Are these all people watching the film ?
  4. Are you going to see the Taj Mahal ?
  5. Is it raining in the village ?
  6. Are these children waiting for food ?
  7. Are you talking to anyone ?
  8. Is she flying the kite on the roof ?
  9. Are those boys studying sitting in the room ?
  10. Are your father going to office now ?

Present Continuous Tense 

Interrogative Sentences (जब वाक्य के बीच में question हो)


  1. अब कक्षा में कौन पढा रहा है ?
  2. तुम इस अंधेरी रात में कहां जा रहे हो ?
  3. तुम मुझे इस तरह क्यूँ देख रहे हो ?
  4. तुम क्या कह रहे हो ?
  5. यह बच्चा इतनी जोर जोर से क्यों रो रहा है ?
  6. लडकियाँ स्विम्मिंग पूल में क्यों तैर रही हैं ?
  7. तम्हें अब कौन बुला रहा है ?  
  8. राहुल इस समय क्या कर रहा है ?
  9. वह किसको बुला रहा है ?
  10. तुम छत पर क्या कर रहे हो ?

Formula

Question word + is/are/am + subject + verb(1st form)ing + object + .......

Translation 


  1. Who is teaching in the class now ?
  2. Where are you going in this dark night ?
  3. Why are you looking at me like this ?
  4. What are you saying ?
  5. Why is this child weeping so loudly ?
  6. Why are the girls swimming in the swimming pool ?
  7. Who are calling you now ?
  8. What is Rahul doing at this time ?
  9. Whome is he calling ?
  10. What are you doing on the roof ?

Present Continuous Tense 

Negative Interrogative Sentences 

  1. क्या तुम आज दफ्तर नहीं जा रहे हो ?
  2. तुम अपना गृह कार्य क्यों नहीं कर रहे हो ?
  3. क्या ये लडकियाँ स्कूल नहीं जा रही हैं ?   
  4. क्या धोबी हमारे कपडे नहीं धो रहा है ?
  5. तुम आजकल हमारे घर क्यों नहीं आ रहे हो ?
  6. क्या इस जंगल में हमें नहीं कोई देख रहा है ?
  7. क्या तुम अब नहीं पढ रहे हो ?
  8. क्या जंगल में मोर नहीं नाच रहा है ?
  9. क्या लडकियाँ किताब नहीं पढ रही हैं ?
  10. क्या पुलिस चोर को नहीं पकड रही है ?
  11. Negative Interrogative sentences को translate करते समय verb से पहले not लिखते हैं | बाकी  rules interrogative की तरह हैं |

Translation 


  1. Are you not going to office today ?
  2. Why are you not doing your homework 
  3. Are these girls not going to school ?
  4. Is the washerman not washing our clothes ?
  5. Why are you not coming to our home now a days ?
  6. Is no one looking us in this forest ?
  7. Are you not studying now ?
  8. Is the peacock not dancing in the forest ?
  9. Are the girls not reading  the book ?
  10. Is the police not catching the thief ?

Excercise 


  1. आज तुम बहुत हेंडसम लग रहे हो |
  2. तुम इस गन्दे लडके के साथ क्या कर रहे हो ?
  3. दरवाज़े के बाहर कौन चिल्ला रहा है ?
  4. ये लडके इस गन्दे तालाब में क्यों नहा रहे हैं ?
  5. कुत्ते किसको भौंक रहे हैं ?  
  6. शेर जंगल में दहाड रहा है |
  7. हम अपने घर में टीवी देख रहे हैं ?
  8. क्या श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे हैं ?
  9. तुम किसकी बात कर रहे हो ?
  10. मेरा छोटा भाई मुंबई जा रहा है |
  11. क्या तुम इस पेड पर बन्दर नहीं देख रहे हो ?
  12. क्या तुम अब बिस्तर पर जा रहे हो ?
  13. क्या तुम्हारी मम्मी रसोई में खाना बना रही हैं ?
  14. इस समय तुम कौनसी फिल्म देख रहे हो ?
  15. हम दिल्ली साथ साथ जा रहे हैं ?
  16. एक लडकी स्टेज पर नाच रही है |
  17. इतनी ज़ोर ज़ोर से कौन चिल्ला रहा है ?
  18. तुम इतना क्यों हंस रहे हो ?
  19. वह अपना कमरा सजा रही है ?
  20. मास्टर जी अपने चेले को पीट रहे हैं |
  21. दर्शक ताली बजा रहे हैं |
  22. अब मैं खाना खा रहा हूँ |
  23. नौकर बाज़ार से सब्ज़ी ला रहा है |
  24. तुम्हें कौन बुला रहा है |

 comment में answer लिखिए 

Note :- अगर आपको किसी भी शब्द का meaning जानना हो तो आप google translator में जाकर जान सकते हैं 

2 comments:

Synonyms (सामान अर्थ वाले या पर्यायवाची शब्द)

Abandon  (छोड़ देना)  : leave, forsake, give up Attain  (प्राप्त करना)  : gain, achieve, get, acquire Ascent  (चढ़ाई)  : rise, lift, ele...

Popular Posts