Conversation -2 ( with Hindi ) अंग्रेजी में किसी से बात कैसे करें Part-2

पप्पू : ओह माया ? हाय ! ( Oh Maya ? Hi ! )

माया : हाय पप्पू ! मैं बस तुम्हारी बुक्स लौटाने आयी थी । ( Hi, Pappu ! Just dropped on to return your books. )

पप्पू : थैंक्स ! ओह हां माया, मेरे बड़े भैया रवि से मिलो । ( Thanks ! Oh yes Maya, meet my elder brother, Ravi. )

माया : ओह रवि भैया यूएस से, इंजीनियर पढ़ रहे हैं ? गुड इवनिंग भैया ! क्या सरप्राइज है ! 
( Oh Ravi bhaiya from US, studying engineering ? Good evening, bhaiya ! What a surprise ! )

रवि : गुड ईवनिंग माया ! तुमसे मिलकर अच्छा लगा । पप्पू ने मुझे तुम्हारे बारे में बहुत बातें बताई हैं । ( Good evening, Maya ! It's nice to meet you. Pappu has told me a lot about you. )

माया : पर हम मिल पहली बार रहे हैं । ( But we are meeting for the first time. )

रवि : हां पप्पू ने कहा था तुम अपने करियर के बारे में बहुत एम्बिशस हो । ( Yeah ! Pappu said you are very ambitious about your career. )

माया : एम्बिशियस तो नहीं जानती पर हां, मैं एक शानदार कैरियर पाना चाहूँगी । ( Ambitious I don't know, but yes, I would like to have a brilliant career. )

रवि : ये तो बहुत बढ़िया है । ( That's great ) तुम्हारे मन में सही-सही क्या है ? ( What exactly do you have in your mind ? )

माया : मैं बस एमबीए की पढ़ाई करना चाहती हूं, ( I just wish to pursue an MBA, ) किसी अच्छे विदेशी बी-स्कूल से. ( from a good B-school abroad. )

रवि : बी-स्कूल विदेश में ? तुमने कंट्री पर फैसला कर लिया है ?
( B-school abroad ? Have you decided upon the country ? )

माया : फाइनली तो नहीं; पर मेरी प्रेफरेंसेज है यूएस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ।
( Not finally. But my preferences are US, Canada and Australia. )

रवि :  काफी बढ़िया है ।
Good enough ! )

पप्पू : पर माया, क्या इंडिया में अच्छे बी-स्कूल नहीं है ? आईआईएम्स, सिम्बियोसिस आदि ।
( But Maya, aren't there good B-schools in India ? The IIM's, Symbiosis and so on. )

रवि : शायद तुम सही कहते हो, पर बाहर पढ़ने के अपने फायदे हैं ।( May be you are right, but studying abroad has its own advantage. )

पप्पू : जैसे ? ( Like...)

रवि : उससे तुम्हें इंटरनेशनल एक्सपोजर और एक डाइवर्सिफाइड माहौल में सीखने का मौका मिलता है । ( That gives you international exposure and learning in a diversified environment. )

पप्पू : समझा । ( I see. )

माया : ठीक है रवि भैया, आप मुझे जरा विदेश के टॉप बी-स्कूल्स के बारे में डिटेल्स दे सकते हैं । ( Okay, Ravi bhaiya, could you just give me the details about the top B-schools abroad. )

रवि : तुम्हें पता है, इन दिनों हम सारी जानकारी इंटरनेट से पा जाते हैं । ( You know, these days we get all the information from the internet. )




No comments:

Post a Comment

Synonyms (सामान अर्थ वाले या पर्यायवाची शब्द)

Abandon  (छोड़ देना)  : leave, forsake, give up Attain  (प्राप्त करना)  : gain, achieve, get, acquire Ascent  (चढ़ाई)  : rise, lift, ele...

Popular Posts